पाला जमने से वाहनों की आवाजाही हुई जोखिमभरी

Spread the love

उत्तरकाशी: बीते दिनों पहाड़ी इलाकों में हुई बारिश और बर्फबारी के बाद उत्तराखण्ड में अब कड़ाके की ठंड पड़ रही है। साथ ही पाला जमने से वाहनों की आवाजाही भी जाखिमभरी बनी हुई है।

गुरूवार को यमुनोत्री धाम सहित यमुना घाटी में चटख धूप निकली  । लेकिन बीते दिनों बारिश-बर्फबारी और फिर मौसम साफ होने पर हाईवे पर हनुमान चट्टी, फूलचट्टी में पाला जमने से वाहनों की आवाजाही जोखिमभरी हो गई है।

अनसोल गाड़ से फूलचट्टी तक वाहनों के फिसलन के भय से लोगों को पैदल आना जाना पड़ रहा है। खरशाली गांव निवासी प्यारे लाल उनियाल ने बताया स्थानीय लोगों के साथ स्कूली बच्चों को भी पैदल चल कर स्कूल पहुंचना पड़ रहा है।