महिला के साथ धोकाधड़ी कर रचाई शादी, धर्मांतरण न करने पर दी हत्या की धमकी

Spread the love

हरिद्वार: कनखल क्षेत्र से महिला के साथ धोकादारी कर शादी रचाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने जबरन धर्मांतरण कराने और हत्या की धमकी देने के मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से अलग-अलग नाम की दो फर्जी आईडी बरामद की गयी हैं। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि कनखल क्षेत्र के जगजीतपुर निवासी एक महिला से अजहर अहमद ने राहुल नाम बताकर शादी रचाई थी। कुछ समय पहले ही महिला को मालूम हुआ कि अजहर ने उससे अपना धर्म और नाम छिपाकर धोखे से शादी की है।

एसएसपी ने बताया कि आरोपी अजहर जबरन उस पर अपना धर्म परिवर्तन करने के लिए दबाव बना रहा था। इनकार करने पर उसने महिला के साथ मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी थी। इस मामले में तत्काल उत्तराखंड धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम में मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी अजहर को गिरफ्तार कर लिया गया हैं।

बताया कि आरोपी के पास से दो फर्जी आधार कार्ड बरामद हुए हैं। जिसमें उसने अलग-अलग नाम से आईडी बनवाई हुई थी। एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।