जिस मेडिकल होस्टल पर गिरा था प्लेन वहां भी हुआ भारी नुकसान, जारी हुए मौत के ये आंकड़े
एयर इंडिया ने पुष्टि की है कि बृहस्पतिवार को लंदन जा रहे उसके विमान के अहमदाबाद हवाई अड्डे से उड़ान भरने के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से उसमें सवार 241 लोगों की मौत हो गई। विमानन कंपनी ने बृहस्पतिवार देर रात जारी एक बयान में कहा, ‘‘हमें यह बताते हुए दुख हो रहा है कि विमान में सवार 242 लोगों में से 241 की मौत की पुष्टि हो चुकी है।’’ बयान में कहा गया है कि एकमात्र जीवित व्यक्ति भारतीय मूल का ब्रिटिश नागरिक है और उसका अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। एअर इंडिया का लंदन जा रहा विमान बृहस्पतिवार दोपहर अहमदाबाद हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही मिनट बाद यहां एक मेडिकल कॉलेज परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में दो पायलट और चालक दल के 10 सदस्य सहित 242 लोग सवार थे। प्लेन में सवार लोगों के अलावा भी दुर्घटना में कई और जाने भी गयी। अहमदाबाद में गुरुवार को लंदन जाने वाले एयर इंडिया के विमान के कॉलेज परिसर में दुर्घटनाग्रस्त होने से कम से कम पांच एमबीबीएस छात्र, एक पीजी रेजिडेंट डॉक्टर और बीजे मेडिकल कॉलेज के एक सुपर-स्पेशलिस्ट डॉक्टर की पत्नी की मौत हो गई और 60 मेडिकल छात्र घायल हो गए। एयर इंडिया ने पुष्टि की कि इस घातक दुर्घटना में विमान में सवार 241 यात्रियों की भी मौत हो गई, जिसमें केवल एक ही जीवित बचा। मेडिकल कॉलेज परिसर में प्रभावित लोगों के विकास की घोषणा फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन (FAIMA) ने की। FAIMA के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ दिव्यांश सिंह ने कहा कि दुर्घटना स्थल पर तलाशी अभियान अभी भी जारी है और कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है। उन्होंने कहा, “जो शव मिले हैं, वे पूरी तरह से जले हुए हैं।” सिंह ने कहा, “अभी तक, अहमदाबाद के बीजे मेडिकल कॉलेज के कम से कम पांच मेडिकल छात्र, एक पीजी रेजिडेंट डॉक्टर और एक सुपर-स्पेशलिस्ट डॉक्टर की पत्नी की मौत हो चुकी है और 60 से अधिक मेडिकल छात्र घायल हुए हैं।”एयर इंडिया ने पुष्टि की है कि 12 जून, 2025 को अहमदाबाद से लंदन गैटविक के लिए उड़ान भरने वाली उसकी उड़ान AI-171 एक दुखद दुर्घटना में शामिल थी। विमान, 12 साल पुराना बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर, अहमदाबाद से दोपहर 1:38 बजे रवाना हुआ था। विमान में 230 यात्री और 12 चालक दल के सदस्य थे, कुल 242 लोग। यात्रियों में 169 भारतीय नागरिक, 53 ब्रिटिश नागरिक, सात पुर्तगाली नागरिक और एक कनाडाई नागरिक शामिल थे।