जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री अब्दुल्ला ने जम्मू में विस्फोट से प्रभावित रिहायशी इलाके का दौरा किया
कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने शनिवार को जम्मू में उस रिहायशी इलाके का दौरा किया जहां विस्फोट में एक मकान और बाहर खड़े कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि अब्दुल्ला ने रिहाड़ी में विस्फोट वाली जगह का दौरा किया और प्रभावित परिवार से बातचीत की। पाकिस्तान की ओर से सिलसिलेवार संदिग्ध ड्रोन हमले किए जाने के बीच जम्मू में शनिवार सुबह विस्फोट जैसी आवाजें सुनी गईं और सायरन बजने लगे। अधिकारियों ने पुष्टि की कि जम्मू में सुबह पांच बजे पाकिस्तान की तरफ से सिलसिलेवार ड्रोन हमले किए गए और तेज धमाकों की आवाज सुनी गई जिससे लोगों में दहशत फैल गई।